बलरामपुर: 11वीं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में लक्ष्य शिक्षण संस्थान के शिक्षक सुदर्शन यादव के बच्चों ने पूरे प्रदेश में मारी बाजी

Hamare Sapne

 लोकेशन बलरामपुर 

रिपोर्टर दयाशंकर यादव 



11वीं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में लक्ष्य शिक्षण संस्थान के शिक्षक सुदर्शन यादव के बच्चों ने पूरे प्रदेश में मारी बाजी

- बलरामपुर - बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ 11वीं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी लक्ष्य शिक्षण संस्थान के छात्रों ने पुनः मारी बाजी 11वीं प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 21 जुलाई को पूरे प्रदेश के हर संभाग में कराई गई थी जिसका रिजल्ट पिछले दिनों जारी हुआ जिनमें शंकरगढ़ बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक सुदर्शन यादव के बच्चों ने हर संकाय में पूरे प्रदेश में अपना स्थान बनाया है जिसमे ,शैलनिधि यादव पिता नंदपाल यादव ओबीसी बालिका वर्ग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान बनाया शिफा परवीन पिता अफरोज अली जनरल कैटेगरी बालिका बायो वर्ग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया रागिनी सोनी पिता राजू सोनी कॉमर्स सामान्य वर्ग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया सुनील कुमार पिता चेरू राम एसटी गणित में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया रुखसार परवीन पिता हामिद अंसारी गणित संकाय सामान्य केटेगरी में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया साजिद अंसारी पिता हामिद अंसारी अंसारी विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया भानु यादव पिता रामेश्वर यादव पूरे प्रदेश में ओबीसी बायो में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ईश्वरी यादव पिता सौदागर यादव पूरे प्रदेश में जनरल कैटेगरी बायो वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तृप्ति यादव पिता शिव कुमार यादव पूरे प्रदेश में सामान्य गणित वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया स्मृति नागेश पिता राम प्रसाद नागेश एसटी बायो में पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया स्वती यादव पिता रामशरण यादव ओबीसी बायो वर्ग में पूरे प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया यंगेश्वर पैकरा पिता धर्मशाय एसटी कला संकाय में पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया    

बच्चों की इस उपलब्धि पर शिक्षक सुदर्शन यादव ने बताया कि वह बच्चों को दसवीं बोर्ड की परीक्षा जैसे ही समाप्त हुई वैसे ही उनकी तैयारी शुरू करा दी थी पूरी गर्मी में सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक रोज कक्षाएं संचालित होती थी बच्चों ने काफी मेहनत किया और हर विषय को कई बार रिवीजन किया तब जाकर यह सफलता इन बच्चों को हासिल हुई बच्चों की इस सफलता पर बच्चों के माता-पिता वह अभिभावक काफी खुश हैं और इस सफलता का श्रेय शिक्षक सुदर्शन यादव को देते है

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top