संवाददाता: एम. एस. वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर: शिवनेस कुमार पुत्र सुखवासी लाल जाटव ग्राम उतरई मौजा रायनगर निवासी ने जसवंतनगर थानां कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि मेरी जेब साठ हजार रुपए से कट गयी है। में ग्राम उतरई से सिरसागंज भैस बाजार में अपनी भैंस बेचने क़ो लेकर के गया था वहां पर मेरी भैंस साठ हजार रुपये की बिक भी गयी, मै सिरसागंज भैंस बाजार से ऑटो संख्या यूपी 75 बी टी 8715 में सवार होकर के जसवंतनगर आ रहा था मेरे साथ मेरा पुत्र और एक अन्य सवारी पीछे की सीट पर बैठे हुए थे.
इसी दौरान ऑटो वाले ने कठफोरी के पास गैस डलवाने के लिये ऑटो रोका, गैस डलवाते ही ड्राइवर मुझसे बोला आप आगे बैठ जाये में बिना कुछ सोचे समझे आगे वाली सीट पर बैठ गया जब में जसवंतनगर मैं उतरा और ड्राइवर को किराए के लिए पैसे निकाले तो में भौचक्का रह गया मेरी जेब कटी हुई थी मदद की गुहार लिए मेने इसकी सूचना पिंक बूथ पर बैठे सिपाही से की उन्होंने सभी सवारियों से पूछताछ कर झाला भी लिया और सभी को थाना ले आये जहाँ थाना पुलिस ने तहरीर लेकर के जांच पड़ताल शुरू कर दी है।