वृहद रोजगार मेले के लिए बेरोजगार युवाओं हेतु समस्त विकास खंड परिसर से प्रातः 08 बजे से निःशुल्क बस सेवा रहेगी उपलब्ध
मैनपुरी 25 अगस्त, 2024- जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि दि. 27 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से नरसिंह इंटर कॉलेज करहल में जिला प्रशासन के निर्देशन में वृहद रोजगार मेले का आयोजन होगा, रोजगार मेले में 50 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियांें के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर मौके पर ही योग्यता, स्किल के आधार पर शिक्षित युवाओं को रोजगार नियुक्ति पत्र उपलब्ध करायेंगे, नियुक्ति पत्र का वितरण उप मुख्यमंत्री उ.प्र. शासन बृजेश पाठक के कर-कमलों से किया जायेगा। उन्होने जनपद के हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आई.टी.आई., पॉलीटेक्निक डिप्लोमा एवं स्नातक, बी.टेक. डिग्री धारक युवा अपने मूल प्रमाण-पत्रों, अभिलेखों सहित कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 10 बजे पहुंचना सुनिश्चित करें, यह रोजगार मेला पूरी तरह से निःशुल्क है, किसी भी अभ्यर्थी को रोजगार मेले में कम्पनियों में रोजगार पाने के लिए कोई शुल्क, धनराशि अदा नहीं करनी होगी। उन्होने जनपद के युवाओं का अव्हान करते हुये कहा कि सभी युवा छात्र-छात्राएं रोजगार मेले में प्रतिभाग कर अपने सपनों को साकार करें। उन्होने बताया कि रोजगार मेले में फ्लिप कार्ट, अमेजन, फोन पे, एसआई.एस. सिक्योरिटी, एक्सचेंजर, जी-4 एस सिक्योरिटी, ओम इंटरप्राइजेज, बजाज ऑटो जैसी प्रतिष्ठित कम्पनियों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे, रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के पास 10 हजार रिक्तियां हैं, वृहद रोजगार मेले के लिए बेरोजगार युवाओं हेतु समस्त विकास खंड परिसर से प्रातः 08 बजे से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी, विकास खंड सदर, नगर क्षेत्र के युवाओं के लिए करहल चौराहे से निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी।