बांके बिहारी के दर पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व लिया कान्हा का आशीष
मथुरा, 25 अगस्त: दो दिवसीय मथुरा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार की रात बांके बिहारी के दर पर पहुंचे।
यहां उन्होंने देर रात बाबा के चरणों में हाजिरी लगाई और कान्हा का आशीष लिया। मुख्यमंत्री ने सुखी, समृद्ध उत्तर प्रदेश की कामना की।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने राधे-राधे कहकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं का अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री ने छप्पन भोग की थाली अर्पित की। मंदिर के पुजारियों की तरफ से मुख्यमंत्री को श्रीचरणों की माला पहनाई गई और दुशाला ओढ़ाई गई।
इस दौरान योगी सरकार के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, जयवीर सिंह, संदीप सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।