सहारनपुर: सहारनपुर में एक सिपाही की छत से गिरकर मौत।

Hamare Sapne

संवाददाता: आचमन जैन 


सहारनपुर में एक सिपाही की छत से गिरकर मौत 

1 महीने के लिए CER के लिए आया था सिपाही, आगरा का रहने वाला है मृतक, नहीं मिला मोबाइल

सहारनपुर में एक सिपाही की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सिपाही CER के लिए आया था। गौतम बुद्ध नगर में बंदियों को छोड़ने गए थे। सुबह ही सिपाही का शव मैस की छत पर पड़ा मिला है। सिपाही के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है, परिजनों को सूचना दी गई है।


बैरक की चौथी मंजिल पर रहता था सिपाही 

आगरा के ताजगई असद मोहल्ले मैं रहने वाले माधव सिंह के बेटे सनी (25) पुलिस में 2021 में भर्ती हुआ था। उसकी तैनाती सहारनपुर में बड़गांव थाने में थी। पुलिस लाइन में मैस की चौथी मंजिल पर रहता था।सोमवार की सुबह पुलिस लाइन में मैस की दूसरी मंजिल पर सनी का शव पड़ा मिला है। सिपाही की बहुत संदिग्ध परिस्थिति में हुई है। पुलिस कई एंगल में मामले की जांच कर रही है। 


सस्पेंड सिपाही ने दी सूचना

सुबह 10 बजे एक सस्पेंड सिपाही राहुल ने एक शव बड़े होने की सूचना गणना कार्यालय पर दी थी। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक सूचना पाकर तुरंत पुलिस लाइन में घटना स्थल पर पहुंचे। सिपाही सनी काश मैस की बिल्डिंग पर पड़ा मिला। सिपाही का सर जमीन की तरफ था। छत पर चारों ओर खून ही खून पड़ा है। 


मृतक सिपाही का नहीं मिला मोबाइल 

थाना सदर बाजार और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सैंपल उठा और कमरे की चेकिंग पुलिस ने की। बताया जा रहा है कि सिपाही का मोबाइल अभी तक नहीं मिला है। जिससे उसकी मौत संदिग्ध मानी जा रही है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बंदियों को छोड़ने गए थे गौतम बुद्ध नगर 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि सनी की ड्यूटी CER में लगी थी। 25 अगस्त को सब इंस्पेक्टर शीशपाल सिंह के साथ सनी गौतम बुद्ध नगर में बंधियो को छोड़ने गया था। 25 अगस्त की रात करीब 10:30 बजे वह वापस आकर अपने बैरक में चला गया था।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top