संवाददाता - जावेद खान
बुलंदशहर 4 दिन लगातार हुई बारिश से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदगढ़ हुआ जल मग्न। चारो तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आस पास पानी भरा होने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। वायरल वीडियो के मामले में SDM शिकारपुर ने लिया संज्ञान। वायरल वीडियो होने के बाद निरीक्षण करने पहुंचे SDM शिकारपुर।
SDM शिकारपुर ने BDO पहासू को जल निकासी कराने के दिए निर्देश।SDM ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अहमदगढ़ को नदारद मिलने पर कारण बताओ नोटिस किया जारी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को आने जाने में हो रही काफी परेशानी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने पानी निकासी की नहीं की कोई व्यवस्था।
जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदगढ़ की व्यवस्था खुद बीमार जैसी है तो जनता का इलाज कैसे करेंगा। चारों तरफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पानी भरने से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खुली पोल। चारों तरफ पानी भरा होने का वायरल वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहमदगढ़ का बताया जा रहा है।