संवाददाता - समीर खान
पांच सौ रुपये किलो पर करता था गांजा तस्करी क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 55 लाख का गांजा एक तस्कर केंटर गाड़ी के साथ धर दबोचा।
गाजियाबाद कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा की क्राइम ब्रांच पुलिस टीम ने काले कारोबार करने वाले एक गांजा तस्कर को 55 लाख रुपए कीमत के 106 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गांजा तस्कर के कब्जे से एक कैंटर गाड़ी भी बरामद हुई है बड़े पैमाने पर दिल्ली एनसीआर में गांजे की तस्करी करता था गांजा तस्कर।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के आदेश पर काला कारोबार करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुल रहमान सिद्दीकी की टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बड़े पैमाने पर उड़ीसा से गांजे की तस्करी एनसीआर में करने के उद्देश्य से कैंटर गाड़ी में तस्कर आने वाला है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मुखबिर के बताई गाड़ी के आधार पर एक कैंटर गाड़ी को चेकिंग के दौरान रोककर उसमें मौजूद ड्राइवर को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में ड्राइवर ने अपना नाम वीरेंद्र फिरोजाबाद बताया और जानकारी प्राप्त हुई थी रवि वर्मा नामक एक गांजा तस्कर 500 किलो के हिसाब से वीरेंद्र को उड़ीसा से गांजा की सप्लाई करने के लिए एनसीआर में भेजा करता था। हालांकि गांजा तस्कर रवि वर्मा भी फरार है। वीरेंद्र से 105 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 55 लाख रुपए बताई जा रही है। गांजा तस्कर के कब्जे से एक कैंटर गाड़ी भी बरामद हुई है।