संवाददाता - मनोज कश्यप
राष्ट्रीय स्तरीय टेलेन्ट हन्ट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुक्केबाज अंगद सिंह ने जीता कांस्य पदक।
नोएडा में सम्पन हुई राष्ट्रीय स्तरीय टेलेन्ट हन्ट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में चैम्पियन मेकर बॉक्सिंग एकेडमी के होनहार मुक्केबाज अंगद सिंह ने सब जूनियर बालक वर्ग के 58-61 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपनी एकेडमी समेत सहारनपुर जनपद का नाम रोशन कर दिया। बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के सचिव अजय कुमार ने बताया कि कांस्य पदक जीतने पर मुक्केबाज अंगद सिंह और उनके बॉक्सिंग कोच आशीष कुमार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर मे आयोजित सम्मान समारोह मे सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
राष्ट्रीय स्तरीय टेलेन्ट हन्ट बॉक्सिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर अंगद सिंह को सहारनपुर मण्डल के क्रीडाधिकारी अनिमेष सक्सेना, सहारनपुर मण्डल ओलम्पिक एसोसिएशन के सचिव डॉ. अशोक कुमार गुप्ता, बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ सहारनपुर के अध्यक्ष राजीव थापा, सचिव अजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति, बॉक्सिंग कोच आशीष कुमार, लाल धमेन्द्र प्रताप, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, भावना तोमर, मुस्तकीम अंसारी आदि ने शुभकामनाएं देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।