संवाददाता - जावेद खान।
बुलंदशहर जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा/ अस्पताल के बैड पर सो रहे कुत्ते का विडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल। जिला अस्पताल में मरीजो के बेड पर आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते।आवारा कुत्ते के जिला अस्पताल के बेड के ऊपर लेटे और बेड के नीचे आराम फरमाने का वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल।
वार्ड में गम्भीर मरीजो के बेड बराबर वाले बेड के ऊपर और बेड के नीचे आराम फरमा रहे आवारा कुत्ते। कुत्तों से हो सकता है बीमार मरीजो को गम्भीर इंफेक्शन। इंफेक्शन से जा सकती है मरीजो की जान। जिला अस्पताल में मरीजो की जान से हो रहा खिलवाड़।संबंधित अधिकारी नही दे रहे ध्यान।जिला अस्पताल बना आवारा कुत्तों का अड्डा।कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है वायरल वीडियो। बुलंदशहर के बाबू बनारसीदास जिला अस्पताल का है वायरल वीडियो।