सहारनपुर में भाजपा विधायक से जानमाल सुरक्षा की गुहार पीआईआई वापस लेने को दबाव बनाने का आरोप, एसएसपी को दी तहरीर।

Hamare Sapne

ब्यूरो रिपोर्ट 




सहारनपुर में भाजपा विधायक से जानमाल सुरक्षा की गुहार पीआईआई वापस लेने को दबाव बनाने का आरोप, एसएसपी को दी तहरीर। 



प्रयागराज हाईकोर्ट में पीआईएल डालने वाले याचिकाकर्ता ने एक भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि सत्ता पक्ष के विधायक उस पर पीआईएल वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। आरोप है कि उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रची जा रही है। उसको फंसाने के लिए दो लोगों से फर्जी मुकदमा कराने की तहरीर दी गई है। याचिकाकर्ता ने सत्ता पक्ष के विधायक से अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार एसएसपी से लगाई है। 



भारतीय मानवाधिकार जाग्रति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पुंडीर शुक्रवार को पुलिस लाइन में एसएसपी रोहित सजवाण को तहरीर दी है। तहरीर के माध्यम से बताया कि उसे भाजपा के एक विधायक से जानमाल का खतरा है। उसके द्वारा हाईकोर्ट में पीआईएल डालने पर उसे लगातार धमकी दी जा रही है। उसके एससी-एसटी एक्ट और अन्य मुकदमों में फंसाने की धमकी जा रही है। पीआईएल को वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। एसएसपी ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को सौंप दी है। 



याचिकाकर्ता का आरोप है कि गुरुवार को उसके खिलाफ एक झूठी तहरीर दी गई है। जिसमें 2018 का प्रकरण दिखाते हुए उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश की जा रही है। आरोप है कि जिस व्यक्ति से तहरीर दिलवाई है, वो भाजपा विधायक का ही आदमी है। वो उसकी निर्माण कार्य करता है। याचिकाकर्ता का कहना है कि जिन दो लोगों से तहरीर दिलवाई गई है, वो उसे जानता तक नहीं है। न ही कोई कॉल रिकॉर्ड और न ही कोई साक्ष्य। आरोप है कि भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर उसको परेशान किया जा रहा है। याचिकाकर्ता का कहना है कि उसने प्रयागराज हाईकोर्ट में जिला अस्पताल में निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार को लेकर एक पीआईएल डाली थी। हाईकोर्ट ने संबंधित फर्म के सभी बिलों के भुगतान पर रोक लगा दी। भाजपा विधायक की मां के नाम ये फर्म है। जिसके बाद से लगातार उसे धमकी दी जा रही है। अशोक पुंडीर का आरोप है कि भाजपा विधायक उसकी हत्या करा सकते हैं। उसे जानमाल का खतरा है। मामले की जांच एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक को सौंपी गई है। 

याचिकाकर्ता का आरोप है कि उसके द्वारा आईजीआरएस पर एक शिकायत फर्जीवाड़े को लेकर डाली गई थी। आरोप है कि उसकी संस्था के लेटर हेड को फर्जी तरीके से स्कैन कराकर उस पर फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर शिकायत का निपटारा कर दिया गया। अशोक पुंडीर का कहना है कि मामले को लेकर सीएम और मुख्य सचिव को प्रार्थना पत्र दिया गया है। जिस पर शासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top