संवाददाता - जावेद खान
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जनपद बुलंदशहर के दौरे पर पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक होटल में पूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों से बात करके उन्हें अच्छा लगा है और पार्टी के सदस्यता अभियान पर भी उनसे बात हुई है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों को भी सदस्यता अभियान का सैनिकों को टारगेट देने को कहा गया है। एक देश एक चुनाव पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि ये पार्टी के एजेंडे में शामिल था और ये बहुत अच्छा निर्णय है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अध्यक्षता वाली कमेटी की सिफारिशों को कैबिनेट ने मान लिया है।
अब 2029 में पूरे देश में एक चुनाव होगा और संसदीय समिति बनाकर इसको लागू करने की कार्रवाई की जाएगी। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि ये उनका पटाक्षेप हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उनके पास कोई विकल्प नहीं बचा था। उन्होंने मजबूरी में इस्तीफा दिया है और दिल्ली की जनता इस बात को समझेगी। त्रिवेंद्र रावत पूर्व सैनिकों, पार्टी पदाधिकारियों और पोटर्स के साथ मुलाकात करने बुलंदशहर पहुंचे थे।