संवाददाता - समीर खान
मोबाइल चोरी के आरोप में हत्या की साजिश को दिया गया अन्जाम जेल से छूट कर आने के बाद दोस्त ने हत्या में की दोस्त की मदद।
गाजियाबाद में दोस्ती के लिए हत्या का मामला सामने आया है दोस्त की परेशानी देखते हुए दोस्त ने हत्या कर तना-बना बना और उसको अंजाम दे डाला पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है इस पूरे मामले कहां खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि दो लोग गाजियाबाद के डसना जेल में सजा काट रहे थे उस ही दौरान उनकी आपस में दोस्ती हो गई दोस्ती हो गयी थी।
और दोस्ती कदर बड़ी की एक ने दूसरे को अपनी परेशानी बता दी जब दोस्त जेल से छूटा तो सीधा अपने दोस्त के यही रहने के लिए आ गया और वह फिर इस फिराक में लग गया कि कैसे दोस्त की परेशानी हल्की की जाए कैसे इस हत्याकांड को अंजाम दिया जाए जैसे ही उसे मौका लगा उसने अपने दोस्त की परेशानी हल कर दी यानी कि हत्याकांड को अंजाम दे डाला और शव को पास ही में जमीन में गढ़ दिया पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी कि कैसे इस हत्याकांड का खुलासा करें पुलिस ने मुखबिर सर्वेलेंस व अन्य माध्यमों से इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें अब जेल भेजा जा रहा है।