संवाददाता - जावेद खान
बुलंदशहर थाना चोला पुलिस द्वारा अवैध पटाखे (कीमत करीब 06 लाख रूपये) व 01 छोटा हाथी सहित 01अभियुक्त गिरफ्तार।
जनपद में अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत दिनांक 14.10.2024 की रात्रि मे थाना चोला पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोला फलाईओवर के पास से 01 अभियुक्त को 49 कार्टून गत्ता अवैध पटाखों व घटना में प्रयुक्त 01 छोटा हाथी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना चोला पर मु0अ0सं0- 206/24 धारा 5/9B विस्फोटक अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि दीपावली पर पटाखे बेचकर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए, पटाखो को ले जा रहा था।