संवाददाता - जावेद खान
मेडिकल कॉलेज में 2023-24 में शुरु एमबीबीएस का सत्र का हुआ शुभारंभ।
कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पढ़ाई के लिए प्रवेश की राह देख रहे छात्रों को अभी अगले साल का इंतजार खत्म हो गया। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हों गया।
सितंबर महीने से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होनी थी, लेकिन सत्र शुरू करने के लिए मानक अनुसार जो निर्माण की
आवश्यकता थी। वह अभी तक पूरा नहीं हो सका है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा हुआ है। इसमें लेक्चर रूम, लेब आदि निर्माण हो गई है है। जिसके चलते 2023-24 से एमबीबीएस प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय लिया गया है।
शासन स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अफसरों के साथ बैठक कर निर्देशित कर दिया गया है।
मेडिकल कॉलेज की समिति का रजिस्ट्रेशन भी अभी पूरा हों गया है। हालांकि जिला अस्पताल के सीएमएस व मेडिकल कॉलेज के नोडल प्राचार्य डॉ राजीव प्रसाद द्वारा फाइल को पूरा कर रजिस्ट्रेशन के लिए मेरठ भिजवा दिया गया था, रजिस्ट्रेशन हो गया है ।
100 सीटों पर शुरू होगी पढ़ाई।
कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 100 सीटें रहेंगी। अगले सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसी साल पूरा होना है निर्माण कार्य।
मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्था ने नवंबर 2022 तक का समय दिया है। अब 2023- 24
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बीते दिनों निरीक्षण के बाद निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इसी को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है। कक्षाएं आज पूरी तरीके से शुरू हो गई है।