सहारनपुर जनपद के विकास हेतु जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन के लिए शासन को भेजे प्रस्ताव, देवला से हरोड़ा तक 450 करोड़ की लागत से बनेगा रिंग रोड़, बेहट बस अड्डे से बादशाही बाग तक बनने वाले फोर लेन के लिए 227.38 करोड़ रूपये अनुमोदित, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किए गये स्वीकृति पत्र।

Hamare Sapne

 ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद 




सहारनपुर जनपद के विकास हेतु जनप्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन के लिए शासन को भेजे प्रस्ताव, देवला से हरोड़ा तक 450 करोड़ की लागत से बनेगा रिंग रोड़, बेहट बस अड्डे से बादशाही बाग तक बनने वाले फोर लेन के लिए 227.38 करोड़ रूपये अनुमोदित, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को वितरित किए गये स्वीकृति पत्र। 



माननीय राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उ0प्र0सरकार  बृजेश सिंह की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में लोक निर्माण विभाग के मार्गों एवं सेतुओ की कार्ययोजना हेतु समीक्षा बैठक हुई। इसी के साथ मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए गये। बैठक में 2579.960 करोड़ रुपए की लागत एवं 1143.125 किमी लंबाई के कुल 575 कार्यों का अनुमोदन किया गया। देवला से हरोड़ा तक 450 करोड़ की लागत से रिंग रोड, बेहट बस अड्डे से बादशाही बाग तक 227.38 करोड़ की लागत से फोर लेन, दौलतपुर-नानौता-मंगलौर मार्ग पर 74.57 करोड़ की लागत से 02 लेन विद पेव्ड शोल्डर, हसनपुर चुंगी से चुनहेटी फाटक तक 53.80 करोड़ रूपये की लागत से फोर लेन सहित अन्य कार्यों को सभी की सहमति से अनुमोदित किया गया। उन्होने कहा कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए जिससे आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। बृजेश सिंह ने कहा कि निर्माण सहित अन्य कार्यों में गुणवत्ता के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी परियोजना के निर्माण हेतु बजट का कोई अभाव नहीं है इसलिए कार्य समय से पूर्ण करें। 



माननीय मंत्री ने जिला प्रशासन को निरंतर निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी सभी कार्यांे को अपनी निगरानी में कराना सुनिश्चित करें जिससे समयबद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। सभी विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। 



जनपद में रिंग रोड, धर्मार्थ-मार्गों के चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण, विकास हेतु निर्माण, औद्योगिक एवं लाजिस्टिक पार्क हेतु मागों के चौडीकरण एवं सुदृढीकरण, पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत्त तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय योजना, चीनी मिल परिक्षेत्र में कृषि विपणन सुविधाओं हेतु मार्गों का चौडीकरण, सुदृढीकरण, नवनिर्माण एवं पुनःनिर्माण का कार्य, गन्ना विकास विभाग की सडकों से सम्बन्धित आख्या, अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गों का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण, प्रदेश में अन्तर्राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर प्रवेश द्वार का निर्माण, राज्य योजनान्तर्गत राज्य राजमार्गों का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण, राज्य योजना/नाबार्ड के अन्तर्गत प्रमुख अन्य जिला मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य, केन्द्रीय मार्ग एवं अवसंरचना निधि के अन्तर्गत मार्गों का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण। पंण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत ग्रामीण मार्गों का नव निर्माण, नाबार्ड योजनान्तर्गत ग्रामीण मागों का नव निर्माण, राज्य सडक निधि, मार्गों का अनुरक्षण। सामान्य मरम्मत के साथ नवीनीकरण, सेतु रेल उपरिगामी एवं अधोगामी सेतुओं का निर्माण और सेतु दीर्घ एवं लघु सेतुओं के निर्माण के प्रस्तावों के बारे में चर्चा हुई एवं प्रस्तावों को सर्वसम्मिति से अनुमोदित किया गया।  


बैठक में माननीय राज्य मंत्री संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास श्री जसवंत सैनी, विधायक शहर श्री राजीव गुम्बर, विधायक नकुड श्री मुकेश चौधरी, विधायक गंगोह श्री किरत सिंह, महापौर डॉ0 अजय सिंह, जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

--------------------------------------

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top