संवाददाता - दीपक - कुमार
कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 5 लोगो की हालत खराब, पांचो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
उत्तर प्रदेश में जनपद शामली में कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के 5 लोगो की हालत खराब होने का मामला सामने आया है।परिजनों द्वारा सभी को सदर सीएचसी में भर्ती करवाया गया है।जहा से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।
आपको बता दे कि पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला दयानंद नगर का है।जहा देर शाम मोहल्ले के रहने वाले ओमपाल सहित उसके परिवार के 5 लोगो की हालत कुट्टू के आटे बना व्यंजन खाने के कारण खराब हो गई।इस दौरान पीड़ित परिवार के मुखिया ओमपाल सिंह ने बताया कि नवरात्रि पर्व के चलते घर के सभी लोग उपवास से है।जिनके आहार के लिए वह गत शाम बाजार से कुट्टू का आटा लेकर आया था। परिवार के सभी सदस्यों ने आटे का सेवन किया। जिसके बाद से ही रात में करीब 4 बजे अचानक उसे चक्कर आने शुरू हो गए। जिसके बाद उसकी पत्नी राखी, बेटी शिवानी, आरती,, अंकुश ने भी चक्कर आने की शिकायत की। जिस पर आनन फानन में सभी को अस्पताल ले जाया गया। ओमपाल सिंह का कहना है कि मिलाावटी आटा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।वही जिस तरीके से शामली में यह मामला सामने आया है।उसमे खाद्य विभाग की भी बड़ी लापरवाही है।क्युकी त्योहारी सीजन होने के बावजूद भी खाद्य विभाग द्वारा किसी भी तरह का चेकिंग अभियान नही चलाया जा रहा।जिससे खाद्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाना लाजिमी है।