संवाददाता - समीर खान
गाजियाबाद की थाना मसूरी पुलिस ने लूट करने वाले 6 बदमाशो को गिरफ्तार किया।
जिनके कब्जे से एक गले की चेन का टुकड़ा, दो तमंचा , एक जिंदा कारतूस, लूट की घटनाओं में प्रयोग करने वाले उपकरण चाकू ,पेचकस, रिंच पाना व अर्टिगा कर बरामद की।
इस गैंग का मुख्य सरगना बिलाल अभी फरार है।
डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया बीते 17 अक्टूबर को रात्रि में पकड़े गए गैंग ने अर्टिगा गाड़ी से रेकी कर डीसीएम गाड़ी का कीमती एसीम और बैटरी चोरी की थी। थाना मसूरी पुलिस द्वारा पकड़े गए गैंग के 6 अभियुक्त नासिर, जैद , कैफ, मन्नू यादव ,शाहनवाज, तथा पंकज है। यह सभी 19 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक नौजवान है। इनका सरगना बिलाल जिस पर 1 दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज है जो कि अभी फरार है। लूट की योजनाओं को अंजाम देने के लिए मन्नू यादव जो कि जनपद इटावा के निवासी है जो पिछले कई सालो से गाजियाबाद में ट्रेवल्स का कार्य कर रहा है इस गैंग को पिछले 6 महीने से अपनी किराए की गाड़ियां प्रोवाइड करता आ रहा है इसीने अपना एक ड्राइवर भी जिसका नाम पंकज है इस गैंग में शामिल किया हुआ है। फरार बदमाश को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।