संवाददाता - मुकेश गिरी
शहाबुद्दीन से व्यक्ति बना अर्जुन कहा हिंदू सनातन धर्म में ही रखता है आस्था।
पहले था हिंदू फिर जिहादियों ने बना दिया शहाबुद्दीन 35 साल बाद अब फिर सनातन धर्म में लोटा शहाबुद्दीन बना अर्जुन।
शहाबुद्दीन से अर्जुन बना व्यक्ति क्या है वजह क्यों अपनाया सनातन धर्म कौन करता था शहाबुद्दीन को परेशान जो आहत होकर उसने अपनाया हिंदू सनातन धर्म,
सहारनपुर आज विश्व हिंदू परिषद धर्मप्रशार के कार्यकर्ताओं के द्वारा सरसावा के देवकी मंदिर में हवन कराकर चिलकाना निवासी शहाबुद्दीन का शुद्धिकरण कराकर हिन्दू धर्म मे घर वापसी करायी , इस दौरान शाहबुद्दीन ने बताया अब से 25-30 वर्ष पूर्व वो हिन्दू धर्म से सम्बन्ध रखता था लेकिन कुछ व्यक्तियों के द्वारा लोभ का लालच देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया था और अब वह स्वेच्छा से अपने मूल धर्म मे घर वापसी करना चाहता है ओर अपना शेष जीवन हिन्दू रीति रिवाजो के अनुसार व्यतीत करना चाहता है इस दौरान विभाग सह संयोजक हरीश कौशिक,जिला मंत्री मनीष योगाचार्य,रमेश पंकज जिला उपाध्यक्ष, धर्म रक्षक अनुज, प्रंखड़ संयोजक आदि मौजूद रहे।