ब्यूरो रिपोर्ट
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी जांच में जुटे।
कासगंज जनपद की कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के गांव बहारपुर के समीप में कासगंज/कानपुर रेल लाइन पर एक महिला के क्षति विक्षिप्त शव की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आस पास के लोगों की भीड जमा हो गई। लोगों ने सूचना रेलवे पुलिस के साथ साथ कोतवाली पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के गांव जैधर निवासी नन्ही देवी पत्नी रामसवेक उम्र 52 वर्ष रेलवे लाइन के किनारे किनारे दवा के रूप में कोई पौधे को लेने जा रही थी। वही आपको बता दें कि आरपीएफ के उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार ने बताया कि संभवत महिला गुजरी मालगाडी की चपेट में आ गई होगी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई । वहीं कोतवाली पुलिस ने फोरेसिंक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्यवाही में जुट गई I