ब्यूरो रिपोर्ट
हाइवे पर फायरिंग की घटना में पीड़ित ही निकला घटना का मास्टरमाइंड।
जनपद हापुड़ के सिटी कोतवाली क्षेत्र के हाईवे 9 स्थित एक दिन पूर्व निजामपुर के पास एक व्यक्ति के ऊपर फायरिंग की घटना हुई थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया था पुलिस ने जब इसमें गहनता से जांच की तो इसका मास्टरमाइंड खुद फायरिंग में घायल व्यक्ति ही निकला।
आपको बता दें दीपचंद आगरवाला जो मूल रूप से मानिकपुर थाना डिब्रूगढ़ जनपद डिब्रूगढ़ असम का रहने वाला है जिसका देहरादून में सत्यम वैध नाम के व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें अपने प्रतिवादी सत्यम वैध व उसके परिवार को फसाने के लिए उसने अपने ऊपर फायरिंग की घटना को यहां पर अंजाम दिलाया था लेकिन पुलिस की सही जांच व तत्परता से पुलिस ने महज इस घटना का खुलासा एक दिन बाद ही कर दिया और पुलिस ने आरोपी दीपचंद्र आगरवाला सहित इसके दो साथी धनजीत कोलीटा व आसिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इनके पास से घटना में इस्तेमाल बिना नंबर प्लेट के होंडा शाइन मोटरसाइकिल एक अवैध तमंचा तीन जिंदा व एक खोखा कारतूस भी बरामद किया है गिरफ्तारी के बाद आरोपी ने बताया कि मेरा प्रतिवादी सत्यम वैध के साथ रायपुर देहरादून में जमीन को लेकर एक विवाह चल रहा है विवादित जमीन को बेचने का सौदा करने के लिए योजना बध तरीके से मैंने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 अक्टूबर को रात्रि मैं अपने ऊपर फायरिंग की घटना करवाई थी जिसे मैं सत्यम वैध व उसके परिवार वालों को फंसा कर उन लोगों पर दबाव बनाने के बाद जमीन को बेच सकूं लेकिन पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और अब तीनों को ही जेल भेजा जा रहा है।