संवाददाता - जावेद खान
सिकंदराबाद में सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा, धमाके से मकान हुआ जमींदोज।
सिकंदराबाद रात लगभग 8 बजे घर में रखे सिलेंडर में अचानक ज़ोरदार ब्लास्ट होने से दो मंजिला मकान भर-भराकर ढय गया। रात का समय होने के कारण अधिकांश लोग मकान में ही मौजूद थे अचानक हुए हादसे में मकान में मौजूद महिला और बच्चों सहित कई लोग मलबे में दब गए। देर रात तक चले रेस्क्यू में महिला व बच्चों समेत मलबे से निकाले गए 6 शव। मरने वालों में एक महिला 9 माह की बताई जा रही है गर्भवती।
सूचना मिलते ही जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी सिटी, एसडीएम, सीओ, सिटी मजिस्ट्रेट सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से लेटर हटाने का कार्य कराया गया शुरू, देर रात तक रेस्क्यू कर मलबे में दबे लोगों को बचाने में जूटा रहा प्रशासन। हादसे से पूरे क्षेत्र में मची अफरातफरी। सिकंदराबाद के गुलावठी रोड स्थित आशापुरी कॉलोनी में हुआ था हादसा।