मदरसे से रंगधारी मांगने का मामला आया सामने, मदरसे के जिम्मेदार लोगों ने एसपी सिटी को व्यक्ति के खिलाफ दिया शिकायती पत्र।

Hamare Sapne

 संवाददाता - अबरार अहमद 



मदरसे से रंगधारी मांगने का मामला आया सामने, मदरसे के जिम्मेदार लोगों ने एसपी सिटी को व्यक्ति के खिलाफ दिया शिकायती पत्र। 



सहारनपुर में मदरसे से रंगधारी मांगने का अनोखा ही मामला सामने आया है, जहां क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति के द्वारा मदरसे से रंगधारी मांगी जा रही है, मदरसे से रंगधारी मांगने की बात हम नहीं कह रहे हैं यह बात मदरसा संचालक जो लोग हैं वह बता रहे हैं। 



सहारनपुर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे कुछ लोगों ने क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति के ऊपर मदरसे से रंगधारी मांगने के बड़े आरोप लगाए हैं, आपको बता दो सहारनपुर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे कुछ लोगों ने क्षेत्र के ही रहने वाले एक व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि व्यक्ति के द्वारा खुद को पार्षद बताते हुए मदरसे की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर और मदरसे से रंगधारी मांगी जा रही है जबकि वह व्यक्ति पार्षद भी नहीं है, एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे हैदर रऊफ ने बताया कि मदरसा मजाइल उल कदीम सहारनपुर का प्रसिद्ध मदरसा, जिस मदरसे से यह व्यक्ति रंगधारी मांग रहा है, इस पूरे प्रकरण से पूर्व सांसद हाजी फजलुर्रहमान के दामाद ओसाफ गुड्डू से भी अवगत कराया गया था, जिन्होंने उस व्यक्ति को बुरा भला कहते हुए समझाया था, लेकिन उसके बावजूद भी वह व्यक्ति अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है, इसीलिए आज मदरसे के जिम्मेदार लोग सहारनपुर एसपी सिटी कार्यालय पहुंचे हैं, और उक्त व्यक्ति जो अपने आपको पार्षद बताता है उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top