संवाददाता जावेद खान
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर के द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर समस्त कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कन्या भोज का हुआ आयोजन।
आज दिनांक 10/10/2024 को नवरात्री के पावन पर्व पर जनपद मे संचालित समस्त कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालयों मे *कन्या भोज* का आयोजन किया गया, जिसमे डाइट परिसर स्थिति दोनों कस्तूरबा विद्यालयों मे कन्या भोज मे मुख्य अतिथि के रूप मे मुख्य विकास अधिकारी कुलदीप मीना (IAS) ने स्वयं कन्याओ को भोजन कराया उनके साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ लक्ष्मीकांत पाण्डेय उपस्थित रहे! तथा सभी छात्राओं को एक साथ बैठाकर कन्या पूजन कर भोजन खिलाया गया और समस्त छात्राओं को ज्योमेट्री किट का वितरण किया गया! कन्या भोज मे खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र बुलंदशहर, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, वार्डन व समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।