संवाददाता - जावेद खान
विकास प्राधिकरण बुलंदशहर उपाध्यक्ष डॉ अकुंर लाठर के निर्देशन में सीलिंग की बड़ी कार्यवाही।
आज बुलंदशहर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ अकुंर लाठर के निर्देशन में बुलंदशहर क्षेत्रांतर्गत सचल प्रवर्तन दल द्वारा जोन 3ए में ग्राम चांदपुर बिजली घर के सामने उदय नगर कालोनी में लगभग 300 बीघा वर्ग मी० भूखण्ड के क्षेत्रफल में 100 वर्ग गज क्षेत्रफल में 3 दुकानें एवं लगभग 200 वर्ग गज में व्यवसायिक हाल के निर्माण को सील किया गया।
उक्त अवैध निर्माण को बुलंदशहर विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी, सहायक अभियन्ता, अपर अभियंतागण एवं अन्य सहायक स्टाफ द्वारा व डेडिकेटिड फोर्स, पुलिस बल की उपस्थिति में ध्वस्त/सील ध्वस्तीकरण अभियान सक्षम प्राधिकारी के कुशल नेतृत्व में निरंतर चलाया जा रहा है। प्राधिकरण सचिव श्रीमती ज्योत्सना यादव द्वारा बताया गया सीलिंग / ध्वस्तीकरण अभियान अनवरत जारी रहेगा।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ अकुंर लाठर ने जनता से अपील की है कि बिना मानचित्र स्वीकृति के कोई भी निर्माण न करें।