संवाददाता - आचमन जैन
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन डी के ठाकुर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ।
सिद्धपीठ माँ शाकुम्भरी देवी मेला परिसर का भ्रमण कर आमजन की सहायता के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम एवं मिशन शक्ति पिंक बुथ का निरीक्षण किया गया। मेले की व्यवस्थाओं/बैरिकेडिंग आदि का जायजा लेकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के साथ रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार में समस्त GO's/SHO's/SO's के साथ अपराध एंव कानून व्यवस्था तथा आगामी त्यौहारों की तैयारियों के दृष्टिगत गोष्ठी कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।