ब्यूरो रिपोर्ट
अवैध रूप से पटाखा बनाने वाले लोगों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चार जगह छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद।
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस व थाना देहात पुलिस ने अवैध पटाखों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है जिसमे दोनों थानों की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं जिनकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही लाखों रुपए के पटाखों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बता दे कि सोमवार की रात्रि को थाना देहात पुलिस ने रात्रि के समय मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध पटाखा बनाने की फेक्ट्री पर्दाफाश करते हुए विस्फोटक पदार्थ, काला पाउडर, सफेद पाउडर, सूतली बम्म बिना ब्रान्ड सहित बनाने के उपकरण बरामद हुए है। बता दे कि इसी दौरान नगर कोतवाली पुलिस द्वारा भी अवैध रूप से बिक्री के लिए भण्डारित किये गये करीब 06 कुंतल पटाखे बरामद किये गये तथा 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे कि गिरफ्तार आरोपी कासिम मदरसा सादात निवासी मरकज मस्जिद के पीछे मदरसा सादात मे एक मकान में पटाखे बनाता था जिसके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अबैध पटाखे बरामद किये है। हापुड नगर डीएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि बरामद पटाखों की कीमत करीब 2लाख 50 हजार के करीब है।