आपके होते मुझे कुछ नहीं हो सकता मैं जिंदा हूं तेरा ही आशीर्वाद है तू ही मेरा संकट हार है।

Hamare Sapne

संवाददाता - आचमन जैन 


आपके होते मुझे कुछ नहीं हो सकता मैं जिंदा हूं तेरा ही आशीर्वाद है तू ही मेरा संकट हार है।



प्रभु की महिमा उनकी भक्ति और उनके आशीर्वाद को कुछ इस तरह से भजन सम्राट सुरो के महारथी मयूर जैन ने व्यक्त किया। मयूर जैन के सुरीले कंठ से प्रभु के प्रति आस्था और अतिशय को अपने भजनों के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन से जब मैं आशीर्वाद लेने गया तो उन्होंने कहा कि मैं जिंदा हूं तो यह मेरे प्रभु चंद्र प्रभु का आशीर्वाद है वही मेरा सहारा है और यह विश्वास देख यही शब्द भजन के माध्यम से उनके मुखाविंद से निकल रहे हैं। 



वही भजन प्रवाहिका अहिंसा जैन ने एक से एक सुरीले भजन सुन कर सभी को थिरकने। के लिए मजबूर कर दिया। तो वही भजन प्रवाहिका अंकिता जैन ने अपने ही भजनों से सभी को भाव विभोर कर दिया और पूरा वातावरण आपके होते मुझे कुछ नहीं हो सकता मैं जिंदा हूं तेरा ही आशीर्वाद है तू ही मेरा संकट हार है।प्रभु की महिमा उनकी भक्ति और उनके आशीर्वाद को कुछ इस तरह से भजन सम्राट सुरो के महारथी मयूर जैन ने व्यक्त किया। मयूर जैन के सुरीले कंठ से प्रभु के प्रति आस्था और अतिशय को अपने भजनों के माध्यम से व्यक्त करते हुए कहा कि। 




जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन से जब मैं आशीर्वाद लेने गया तो उन्होंने कहा कि मैं जिंदा हूं तो यह मेरे प्रभु चंद्र प्रभु का आशीर्वाद है वही मेरा सहारा है और यह विश्वास देख यही शब्द भजन के माध्यम से उनके मुखाविंद से निकल रहे हैं। वही भजन प्रवाहिका अहिंसा जैन ने एक से एक सुरीले भजन सुन कर सभी को थिरकने। के लिए मजबूर कर दिया। तो वही भजन प्रवाहिका अंकिता जैन ने अपने ही भजनों से सभी को भाव विभोर कर दिया और पूरा वातावरण तालिया की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

जैन समाज की वार्षिक गजरथ महोत्सव यात्रा के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जैन बाग स्थित जैन धर्मशाला में जैन एकता क्लब के तत्वाधान में भव्य जैन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गौरव जैन सौरभ जैन ने किया वहीं चित्र अनावरण करने का सौभाग्य श्रीमती सरिता जैन रविंद्र जैन को मिला दीप प्राजुला एन श्रीमती अंजू जैन श्रीमती मनीषा जैन ने किया तो वही स्वागत अध्यक्ष हंस कुमार जैन हेमन्त जैन और नमन जैन रहे। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी बनने का सौभाग्य संदीप कुमार जैन को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एसपी देहात सागर जैन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुणाल जैन रहे। वही जैन समाज के गौरव अध्यक्ष राजेश कुमार जैन स स्वस्थ होने के कारण कार्यक्रम में सम्मिलित नहीं हो सके लेकिन उन्होंने अपना लिखित आशीर्वाद सभी के लिए जरूर भेजा जैन समाज के संरक्षक राकेश जैन महामंत्री संजीव जैन समारोह गौरव रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में नवीन जैन राजीव जैन विपिन जैन अनिल जैन प्रवीन जैन दीपक जैन निखिल जैन रहे।


मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि मैं जैन समाज से पारिवारिक रूप से जुड़ा हुआ हूं मेरी माता जैन समाज की बेटी है और यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है कि मैं जैन संस्कारों से अवगत हूं अहिंसा दया को यदि सभी अपना लें तो पुलिस की आवश्यकता ही नहींहोगी। एसपी देहात सागर जैन ने सभी को वार्षिक गजरथ महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वह जैन भजनों संध्या का आनंद ले पा रहे हैं प्रभु की भक्ति कर पा रहे हैं सभी प्रभु की भक्ति में लीन होकर उनकी आराधना करें तो समस्याओं का निराकरण स्वत हो जाएगा। जियो और जीने दो यह संदेश उन्हें सबसे ज्यादा भाता  है। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ कुणाल जैन ने कहा कि वह जैन समाज के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आतुर रहते हैं और जैसे ही उन्हें वक्त मिलता है वह इसमें सम्मिलित होकर अपने भाग्य को तो सराहते हैं और भक्त भी करते हैं। गजरथ महोत्सव यात्रा के मुख्य संयोजक राकेश जैन ने कहा कि यह उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है इतना महत्वपूर्ण पद उन्हें मिला है जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन का स्वास्थ्य खराब है जिसके कारण उन्हें ज्यादा जिम्मेदारी मिली है और उन्हें यह विश्वास है कि उन्हें जो यह जिम्मेदारी मिली है वह उसे पूरी निष्ठा समर्पण भाव से निर्वहन करेंगे। भजन प्रवाहिका अंकिता जैन ने मैंने रंगा विरागी चोला संसार के लिए मेरा जैन धर्म अनमोला संसार के लिए। पापों से बचाना सीखाता जीवन का सार बताता* बजे कुंडलपुर में बधाई कि नगरी में वीर जन्मे, जैन धर्म की महत्ता और सार को बड़े ही सुंदर तरीके से भजनों के माध्यम से अपने सुरों में रंग और सुनाया जिसे दर्शको की तालियो की गड़गड़ाहट से पूरा वातावरण गूंज उठा। अंकिता जैन ने कहा कि उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि सहारनपुर उनका मायका है और आज उन्हें यही के दर्शकों जिनके मध्य वह पली बड़ी और बड़ी हुई है उनके साथ प्रभु की आराधना करने का अवसर मिला है और लेकिन ऐसे अवसर पर अपने चाचा जो कि जैन समाज के अध्यक्ष हैं उनको बाद याद कर रही है और उनके लिए मंगल कामना करती है कि जल्द से जल्द स्वस्थ हो जब वह फिर से आए तो वह कार्यक्रम में मौजूद हो। वही मध्य प्रदेश के सागर से आई अहिंसा जैन ने मशहूर संगीतकार रविंद्र जैन का गीत हिंसा पीड़ित विश्व राह है महावीर की तकता है वर्तमान को वर्धमान की आवश्यकता है सुना कर बता दिया कि वर्तमान समय में हिंसा का निराकरण केवल जैन धर्म के संदेश को आत्मसात करने में है।, अहिंसा जैन ने अपने भजनों से दर्शकों को झूमने के लिए बाध्य कर दिया। वही भजन सम्राट मयूर जैन ने जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन की आस्था को अपने भजन के माध्यम से प्रस्तुत कर सभी को भाव विभोर और कर दिया। मयूर जैन ने कहा कि आज जब वह जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन का आशीर्वाद लेने के लिए उनके आवास पर गए तो उन्होंने बताया कि वह जिंदा है तो चंद्रप्रभु की कृपा है उन्हीं का आशीर्वाद है अतिशय है कि वह है। मयूर जैन ने एक बार आहार को जाए अगर उसमें अंतराय है आए नहीं लेते पानी भी बड़ी कठिन है चर्या हमारे जैन मुनि की। सुना कर जैन संतों की कठिन तपस्या और चर्या को सबके सामने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जैन एकता क्लब के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आए हुए सभी अतिथियों का मान पत्र पहनाकर और श्री जी को सो धर्म इंद्र ऐरावत हाथी पर पांडुशिला ले जाते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया।  कार्यक्रम में मुख्य रूप से महोत्सव यात्रा के मुख्य संयोजक राकेश जैन, महामंत्री संजीव जैन विपिन जैन संदीप जैन अनिल जैन मंटू संदीप जैन बॉबी सुनील जैन टीटू राजीव जैन टीटू धीरज जैन दीपक जैन विनय जैन राजा जैन कमल जैन नवीन जैन विशाल जैन राजीव जैन राकेश जैन मनोज जैन संजय जैन टी टी जैन चौधरी अजीत जैन अमित जैन बिट्टू अजय जैन नीरज जैन निखिल जैन विजय जैन पुष्पेंद्र जैन पंकज जैन आदि का विशेष रूप से उपस्थितरहे। 

कार्यक्रम को सफल बनाने मे जैन एकता क्लब के संरक्षक शशांक जैन वैभव जैन सौरभ जैन विकास जैन सोनू जैन नमन जैन धीरज जैन ऋषभ जैन धवल जैन अक्षत जैन अभिषेक जैन हर्ष जैन आचमन मीशू जैन भव्य जैन सिद्धार्थ जैन प्रियांशु जैन पंकज जैन संभव जैन आदि जैन शुभ जैन पारस जैन वैभव जैन मधुर जैन विवेक जैन अनमोल जैन मयंक जैन रोहित जैन अरिहंत जैन सौरभ जैन मोहित जैन सजल जैन राजू जैन अंकित जैन का विशेष सहयोग रहा।

वही दोपहर के कार्यक्रमों की संख्या में डिजिटल तंबोला का आयोजन श्री दिगंबर जैन पंचांग महिला समिति द्वारा किया गया जिसमें विशेष रूप से महिलाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में धार्मिक प्रश्न डिजिटल तरीके से पूछे गए और उनका जवाब देने वालों को पुरस्कार किया गया डिजिटल तंबोली के माध्यम से जैन स्वाध्याय किया गया और सुंदर भक्ति के साथ  पुरस्कार भी जीते कार्यक्रम को सफल बनानेमें श्री दिगंबर जैन महिला पंचांन  समिति की अध्यक्ष डॉ रेनू जैन शोभा जैन सरिता जैन शशि जैन नीरू जैन मिलन जैन बालाजी जैन विजयलक्ष्मी जैन हेमलता जैन पूनम जैन अमित जैन सोनिया जैन रजनी जैन राधिका जैन रीना जैन संध्या जैन रेनू जैन ममता जैन छवि जैन प्रेरणा जैन विमलेश जैन प्रीति जैन मोनिका जैन सरिता जैन अंजू जैन कल्पना जैन सीमा जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top