अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, टॉपर बालिकाओं को धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया उत्साह वर्धन।

Hamare Sapne

 ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद 



अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, टॉपर बालिकाओं को धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया उत्साह वर्धन। 



सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" योजनांतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। 



कार्यक्रम का शुभारम्भ जसवंत सैनी, मा० राज्य मंत्री, उ०प्र० सरकार, श्री इमरान मसूद, मा० सांसद, सहारनपुर लोकसभा, श्री राजीव गुम्बर, मा० विधायक, सहारनपुर नगर, श्रीमती सपना कश्यप, सदस्य, मा० उ०प्र० राज्य महिला आयोग, उ०प्र०, श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी एवं श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

इस अवसर पर यू०पी०बोर्ड की कक्षा-10 की 10 टॉपर बालिकाओं को 5000 रूपये प्रति बालिका व कक्षा 12 की 10 टॉपर बालिकाओं को 10,000 रूपये प्रति बालिका, कक्षा 05 से 06 में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले जनपद के 10 प्राथमिक विद्यालयों तथा कक्षा 08 से 09 में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले जनपद के 10 उच्च प्राथमिक विद्यालयों को 10,000  रूपये की धनराशि प्रति विद्यालय तथा प्रशस्ति पत्र एवं कक्षा 10 से 11 में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण करने का लक्ष्य प्राप्त करने वाले जनपद के 05 माध्यमिक विद्यालयों को 20,000 रूपये की धनराशि प्रति विद्यालय प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। 

मा० राज्य मंत्री श्री जसवंत सैनी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलम्बी बनाने पर जोर दिया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं यथा-कोविड-19 से प्रभावित बालक / बालिकाओं को उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना, स्पॉनसरशिप, रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना तथा सखी-वन स्टॉप सेन्टर योजना के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी।

----------------------------------

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top