ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद
सहारनपुर जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों को लेकर शांति समिति एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठ कि आयोजीत, साफ-सफाई, विद्युत, पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश।
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में देवबन्द तहसील सभागार में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति समिति एवं कानून व्यवस्था की बैठक की गयी।
बैठक में डीएम ने अपील करते हुए कहा कि हम सभी को हर-हालत में कानून का पालन कर शांति व्यवस्था बनाए रखना है। उन्होंने नगर पालिका को पानी की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि मंदिरों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाए। सुनिश्चित किया जाए कि कंही पर भी गंदगी न मिले। विद्युत विभाग निर्बाध विद्युत आपूर्ति के साथ यह भी सुनिश्चित कराए कि कहीं पर बिजली के तार ज्यादा नीचे न लटके हों जिससे अनहोनी होने की आशंका हो। खाद्य विभाग की टीम सुनिश्चित कराए कि कहीं पर अधोमानक एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो। रावण दहन के समय अग्निशमन विभाग पूर्ण रूप से चौकन्ना रहे। मनीष बंसल ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी संभ्रांत जनों का सहयोग अपेक्षित रहेगा। समाज के संभ्रान्त नागरिकों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त कराया कि त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने में सभी का पूर्ण सहयोग रहेगा। बैठक में उपजिलाधिकारी देवबन्द श्री अंकुर वर्मा सहित समाज के संभ्रान्त नागरिक एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------
हमारे सपने न्यूज़ डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ काम करने के लिए,और चैनल पर विज्ञापन और खबर चलवाने के लिए संपर्क करें।
चैनल नेशनल हेड शमीम अहमद
मोबाइल /8218757145