स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नम आंखों के साथ किए श्रद्धा सुमन अर्पित, बोले कभी नेता जी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता

Hamare Sapne

 ब्यूरो रिपोर्ट 




स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, नम आंखों के साथ किए श्रद्धा सुमन अर्पित, बोले कभी नेता जी की कमी को पूरा नहीं किया जा सकता



समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यूपी के जनपद इटावा के सैफई पहुंचे जहां अपने  पूज्य स्वर्गीय नेता मुलायम सिंह यादव की समाधि स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने ना आंखों से अपने पिता की मूर्ति को नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए वहां मौजूद चाचा शिवपाल सिंह भाई धर्मेंद्र सिंह यादव के अलावा पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए तो वहीं मौजूद समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं नेताओं ने नेताजी के मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया। 



सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस अवसर पर मीडिया से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि नेताजी की कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता नेताजी ने किसानों बेरोजगारों और गरीबों के हित में काम करते हुए प्रदेश को ऊंचे शिखरों पर ले जाने का काम किया था। वही उत्तर प्रदेश में होने वाले 10 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जाएगा

अखिलेश यादव के आवाहन मौजूद भीड़ उमड़ पड़ी जिससे अफरा तफरी मच गई कई लोग जमीन पर गिर गए उनके ऊपर से तमाम भीड़ निकल गई तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें कड़ी मशक्कत कर बचाई

वहीं उन्होंने देश के उद्योगपति रतन टाटा के मृत्यु पर गहरा शोक प्रकट किया है।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top