ब्यूरो रिपोर्ट
खाने को अपवित्र करते हुए फिर आया रोटी में थूकने का वीडियो सामने सहारनपुर सिटी कोतवाली चौकी सराय होटल खलीफा का बताया जा रहा है वीडियो।
यूपी की योगी सरकार खाने में थूकने वालों पर कसने जा रही है शिकंजा, योगी सरकार में खाने में थूकने वालों पर लाया जा रहा है अध्यादेश, अध्यादेश के माध्यम से खाने में थूक मिलाकर खिलाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जहां एक और योगी सरकार कड़े कानून लागू कर रही है वहीं इसके बावजूद भी खाने में थूकने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला यूपी के सहारनपुर से सामने आया है।
सहारनपुर में एक बार फिर खाने को अपवित्र करते हुए रोटी में थूकने का वीडियो सामने आया है, वीडियो में युवक रोटी बनाते हुए उस पर थूकता हुआ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है, रोटी में थूकने का वीडियो सहारनपुर सिटी कोतवाली क्षेत्र के चौकी सराय खलीफा होटल का बताया जा रहा है, वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए, होटल के ऊपर जिहादी मानसिकता रखने वाले लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
वीडियो वायरल होने के बाद बजरंग दल हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना सिटी कोतवाली पहुंच होटल को सील कर और होटल संचालक मलिक के ऊपर गंभीर धाराओं में मामला दर्ज करने की बात कही है, बजरंग दल के कार्यकर्ता शक्ति राणा ने बताया कि वीडियो का संज्ञान लिया गया है जिसके बाद थाने पर लिखित में शिकायत दी गई है, जिहादी जैसी मानसिकता रखने वाले लोग कभी थूक जिहाद कभी मूत्र जिहाद तो कभी लव जिहाद करके देश को बर्बाद कर रहे हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, और इस तरह के जो भी होटल संचालित है सरकार और प्रशासन को उनकी जांच करनी चाहिए।