शामली में कलेक्ट्रट चौराहे पर किसानों का धरना जारी,भाकियू ने भी दिया समर्थन,गौरव टिकैत पहुंचे धरने पर।

Hamare Sapne

 संवाददाता - दीपक कुमार 



शामली में कलेक्ट्रट चौराहे पर किसानों का धरना-प्रदर्शन भाकियू ने भी दिया समर्थन,गौरव टिकैत पहुंचे धरने पर। 



उत्तरप्रदेश के जनपद शामली शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर कलेक्ट्रट चौराहे पर चल रहा किसानों का धरना अभी जारी है। इसी बीच आंदोलन को समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत पहुंचे और उन्होंने किसानों के इस आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा कि जब किसान आंदोलन की बागडोर खुद हाथों में ले लेता है तो वह आंदोलन सफल रहता है। उन्होंने कहा कि किसानों की जो भी मांग है,जो मुद्दे हैं, वो उनका पूरा समर्थन करते हैं और किसानों के आंदोलन में वह उनके साथ खड़े है। 




दरअसल आपको बता दें कि शामली की शुगर मिल पर वर्ष 2022-2023 का गन्ना किसानों का करीब 200 करोड रुपए बकाया गन्ना भुगतान रुका हुआ है। जिसके भुगतान की मांग को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, लगभग एक पखवाडा पूर्व भी किसानों के इस आंदोलन को प्रशासन ने किसानों और मिल प्रबंधन के बीच समझौता करा कर खत्म करा दिया था लेकिन मिल ने तय समय पर किसानों का गन्ना भुगतान नहीं किया, जिससे नाराज होकर गन्ना किसान लगातार 10 दिनों से शामली की सर शादीलाल शुगर मिल परिसर में ही धरना दे रहे थे। कल शाम गन्ना किसानो ने शामली की कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया तो शामली की कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी बना दिया गया और किसानों को कलेक्ट्रेट के अंदर नहीं घुसने दिया गया। जिसके बाद गुस्साए किसानों ने शामली के कलेक्ट्रेट चौराहे पर दिल्ली-यमनोत्री व पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया। किसानों का आंदोलन अब भी चल रहा है। आंदोलन को समर्थन देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत पहुंचे और उन्होंने कहा कि किसानों को उनका पूरा समर्थन है, किसानों की मांगे जायज है, किसानों का 2 वर्ष पूर्व का बकाया गन्ना भुगतान भी अब तक नहीं हुआ है यह शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि किसान जो भी रणनीति, जो भी आंदोलन की रूपरेखा तय करेंगे वो सब उनके साथ हैं।

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top