ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद
सहारनपुर जिलाधिकारी मनीष बंसल के द्वारा एनीमिया मुक्त सहारनपुर अभियान का किया गया आग़ाज़।
प्रथम चरण में 04 विकास खंडों के लगभग 100 अतिकुपोषित ग्राम पंचायतों में चलाया जाएगा अभियान। खून की जांच के लिए खरीदी गई हैं विशेष मशीनें शिक्षा,आईसीडीएस पंचायत राज और ग्राम्य विकास विभाग को दी गई जिम्मेदारी।
जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देश पर जनपद में एनीमिया मुक्त अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि गांवों में अक्सर किशोरी बालिकाओं में खून की काफ़ी कमी पाई जाती है, जिसके कारण उनमें कमजोरी, आँखों की कमजोर दृष्टि और विवाह उपरांत गर्भावस्था के समय कुपोषण, गर्भपात और शिशु में कुपोषण जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। इसका उपाय बहुत साधारण है। बेहतर ख़ान पान और आयरन की गोली का नियमित सेवन से कमी को दूर किया जा सकता है।
उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि अभियान के तहत 04 विकास खंडों के अंतर्गत 2.5 माह तक सर्वे किया जाएगा, जिसमें 11-20 वर्ष की बालिकाओं की जांच की जाएगी। उसके बाद एनीमिया की कमी पाई जाने वाली बालिकाओं के लिए पोषण अभियान चलाया जाएगा और अभियान के बाद पुनः खून की जांच करायी जाएगी।
श्री मनीष बंसल ने बताया कि खून की जांच के लिए विशेष मशीन खरीदी गई हैं। जिसमें खून निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इससे आसानी से जांच की जा सकती है। प्रथम चरण में 4 विकास खंडों के लगभग 100 अतिकुपोषित ग्राम पंचायतों में अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने इस अभियान में शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, पंचायती राज और ग्राम्य विकास विभाग को अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए सक्रिय सहभागिता निभाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, परियोजना निदेशक डी आर डी ए प्रणय कृष्ण, डीपीआरओ आलोक शर्मा, डीपीओ आईसीडीएस नंद लाल प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
..........................
चैनल पर खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें नेशनल हेड शमीम अहमद।
MOB / 8218757145