ब्यूरो रिपोर्ट
सहारनपुर देहरादून अंबाला नेशनल हाईवे पर हो रहे हैं आए दिन हादसे, अवैध रूप से तोड़ी गई ढाबा संचालक द्वारा करब बनी हादसों की वजह।
नेशनल हाईवे पर हो रहे हैं आए दिन सड़क हादसे, हादसों का जिम्मेदार ढाबा संचालक, ढाबा संचालक द्वारा तोड़ी गई बाउंड्री वॉल करब जिसकी वजह से हो रहे हैं सड़क हादसे, हाईवे ब्रिज से उतरते ही तोड़ी गई करब बाउंड्री वॉल दे रही है हादसों को न्योता, आपको बता दें पूरा मामला सहारनपुर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर नेशनल हाईवे का है, जहां पर एक ढाबा संचालक द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर बनाई गई करब सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया गया है।
इस पूरे मामले पर शिकायत करता जाहिद ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल हाईवे पर एक ढाबा संचालक के द्वारा साइड में बनी बाउंड्री वॉल जिसे करब कहा जाता है उसको अपने निजी स्वार्थ के लिए तोड़ दिया गया है जिससे आए दिन क्षेत्र में सड़क हादसे हो रहे हैं शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारियों को भी की लेकिन उसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मीडिया ने भी जब नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारी नवीन से इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने इस पर कोई उचित जवाब नहीं दिया बल्कि उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है, अब देखने वाली बात यह है कि करोड़ों रुपए खर्च कर नेशनल हाईवे का निर्माण किया जाता है।
पर कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए हाईवे तक को नहीं छोड़ते जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, अब देखने वाली बात है जिसने भी यह बाउंड्री वॉल करब तोड़ी है उसके ऊपर नेशनल हाईवे के संबंधित अधिकारियों के द्वारा किस तरह की बड़ी और कठोर कार्रवाई की जाती है जिससे आगे भविष्य में कोई भी नेशनल हाईवे पर बनी बाउंड्री वॉल करब को न तोड़े।