संवाददाता - शेख़ परवेज़ आलम
बेहट सहारनपुर
सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी में चैत्र नवरात्र पर लगने वाले मेले की तैयारिया जोरो पर।
शिवालिक पहाड़ियों के बीच स्थित 51 सिद्धपीठ में से एक सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर लगने वाले विशाल मेले की तैयारिया जोरो पर चल रही है। बता दे कि जनपद सहारनपुर से करीब 50 किलोमीटर दूर शिवालिक पर्वत श्रृंखलाओं के बीच स्थित सिद्ध पीठ मां शाकंभरी देवी का मंदिर उत्तर भारत का प्रमुख मंदिर है।
और यहां करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। वैसे तो रोजाना हज़ारों श्रद्धालु मां भवानी के दर्शनों को पहुंचते है लेकिन मेले के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या लाखों तक पहुंच जाती है। आगामी 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहे है। चैत्र नवरात्र पर लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है। शाकंभरी देवी मंदिर के व्यवस्थापक आतुल्य प्रताप राणा ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई तथा शौचालयों की व्यवस्था, पथ प्रकाश की व्यवस्था कराई जा रही है। साथ ही मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे है। उधर, पुलिस प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे है। एसपी देहात सागर जैन, एसडीएम बेहट मानवेंद्र सिंह, सीओ बेहट मुनीष चंद्र भी मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर चुके है।