संवाददाता - जावेद खान
बुलंदशहर में अलविदा जुमा नमाज अदायगी के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती श्रृति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा कानून, शांति व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
आज दिनांक 28.03.2025 को अलविदा जुमा के अवसर पर जनपद में नमाज अदायगी के दौरान कानून, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार द्वारा थाना गुलावठी व थाना सिकंद्राबाद क्षेत्र में भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। सभी से अपील की गई कि शांतिपूर्वक मस्जिदों में नमाज अदा की जाए तथा पुलिस द्वारा लगातार ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है।