गाजियाबाद - रिपोर्ट समीर - खान
गाजियाबाद की थाना साहिबाबाद पुलिस ने दो बाल अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों बाल अपचारियों पर आरोप है कि इन्होंने एक बाल अपचारि की हत्याकांड को अंजाम दिया है
दरअसल बीती 3 मार्च को अर्थला निवासी एक शख्स ने साहिबाबाद थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की
के उसका बेटा नमाज पढ़ने के लिए अपने घर से निकला था जो कि अब तक घर नहीं पहुंचा है पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाल अपचारी की तलाश में टीमें गठित की।
सीसीटीवी, सर्विलांस और मुखबिर तंत्र भी एक्टिव कियाइससे भी पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा था।
पुलिस ने गहनता से सीसीटीवी की जब पड़ताल की तो आखरी बार बालअपचारि को दो बाल अधिकारियों के साथ देखा गया पुलिस से जब इन दोनों बालपचारियों से पूछताछ की तो इस पूरे घटना का खुलासा हो गया
हिरासत में लिए गए दोनों बालाचारियों ने बताया कि उन्होंने लापता हुए बालअपचारी की हत्या कर दी है फिर उन्होंने घटनास्थल पर जाकर बाल अपचारि का शब्द और रक्त रंजित ईट समेत बालअपचारि की हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद करा दिया
अब बारी थी इन दोनों बालअपचारियों से पूछताछ की के आखिर उन्होंने इस घटना को क्यों अंजाम दिया
पुलिस की पूछताछ में दोनों बालाचारियों ने बताया कि उनकी एक लड़की से इंस्टाग्राम पर दोस्ती है
मृतक बालअपचारी की भी उस ही लड़की से इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती थी आरोपी बालाचारियों ने कई बार मृतक बालअपचारी को समझाया कि लड़की से कोई भी संबंध न रखें उससे बातचीत तक ना करें
बावजूद इसके मृतक बाल अपचारी नहीं माना तो दोनों आरोपी बालअपचारियों ने मृतक बाल अपचारि को रास्ते से हटाने की साजिश रचते हुए दोनों दोस्तों ने मृतक बाल अपचारि की हत्या की तैयारी कर ली और एक चाकू भी ले आये
घटना वाले दिन दोनों आरोपी बाल अपचारियों ने मृतक बाल अपचारि को नमाज पढ़ने के बाद यह कह कर साथ ले गए कि इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाएंगे
जब इंस्टाग्राम की वीडियो बनाते हुए मृतक बाल अपचारि दोनों के साथ कंफर्टेबल हो गया तभी दोनों में से एक बाल अपचारि ने मृतक बालअपचारी के सर पर ईंट दे मारी
जिससे वह बेसुध हो गया उसी वक्त दूसरे बालअपचारी ने चाकू से मृतक बालअपचारी के पेट पर कई बार चाकू से वार कर डालें जिससे उसकी मृत्यु हो गई
तभी दोनोंबाल अपचारियों ने उसके शव की पहचान छुपाने के लिए उसके चेहरे को ईंट से कई बार कुचल डाला और वहां पर रखी प्लास्टिक के कट्टे से उसकी बॉडी को छुपा कर वहां से फरार हो गए
लेकिन गाजियाबाद की हाईटेक पुलिस ने चंद घंटे में इस हत्या का खुलासा करते हुए दोनों बाल अपचारियो को गिरफ्तार कर लिया है
फिलहाल दोनों बाल अपचारियो को बाल सुधार केंद्र भेजा जा रहा है
लेकिन इस घटना में एक घर का चिराग बुझ गया यह अपने आप में एक गंभीर बात है अगर आपका बच्चा भी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहता है तो आपको अब जरूरत है बच्चे पर ध्यान देने की के कहीं ऐसा ना हो कि आपका बच्चा भी कोई गलत कदम उठा दे।