दिल्ली में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में दिल्ली काउंसिल फॉर वेलफेयर ऑफ़ स्पोर्ट्समैन के द्वारा (स्वाभिमान एक्सीलेंस अवार्ड 2024 )अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।

Hamare Sapne News

ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद 




दिल्ली में इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर में दिल्ली काउंसिल फॉर वेलफेयर ऑफ़ स्पोर्ट्समैन के द्वारा (स्वाभिमान एक्सीलेंस अवार्ड 2024 )अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।



जिसमे देश का नाम रोशन करने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियो और कोचेस को सम्मानित किया गया ! जिसमे पूरे भारत से आए खिलाड़ीयो को देश के सम्मानित राजनीतिक,जूडिशीएरी तथा स्पोर्ट्स से जुड़े सरकारी विभाग के लोगो की मौजोदगी में सर्वश्रेष्ठ प्रदेश करने वाले खिलाड़ियो को जिसमे बेस्ट फिटनेस कोच का अवार्ड सहारनपुर के सुहैल राणा को मिला वहीं बेस्ट बॉडी बिल्डर का अवार्ड यतिन्द्र सिंह को मिला तथा सहारनपुर की महिला खिलाड़ी मिस एशिया संजना डालक को गेस्ट ऑफ़ ऑनर से सम्मानित किया। 



अवार्ड मिलने पर सुहैल राणा ने बताया कि इस सम्मान के हकदार मेरे साथ साथ मेरे खिलाफी भी है जिन्होंने मेरे बताए मार्गदर्शन पर चलकर पूरी ईमानदारी से मेहनत की और देश विदेश में भारत का नाम रोशन किया ! एक गुरु के साथ पूरी ईमानदारी और मेहनत तथा उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने वाले शिष्य ना हो तो वो भी कुछ नहीं कर सकते। 



इस लिए गुरु और ख़िलाडी दोनों को ही मेहनत और ईमानदारी कि साथ परिश्रम कर अपनी प्रतिभा को निखार सकते है ! वहीं यतिन्द्र सिंह ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अपने परिवार को दिया जिन्होंने उन्हें हर मुश्किल राह में सपोर्ट किया और आज इस मुकाम पर पोहचाया ! संजना ने इस सम्मान के लिए अपने माता पिता के साथ अपने गुरु सुहैल राणा को दिया ! संजना ने बताया कि माता पिता के साथ साथ उनके गुरु ने हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया जिसकी वजह से आज वो अपने देश का नाम रोशन कर इतने रिकॉर्ड बना पायी तथा आज कस्टम डिपार्टमेंट में कार्यरत है ! संजना ने बताया हमारे गुरु सुहैल राणा जिन्होंने हमारे ज़िले में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस को डूबने से बचाते हुए फिर से इतनी बुलंदियों पर पोहचा दिया वरना कुछ साल पहले ज़िले की प्रतिभाएँ ग़ायब से हो गई थी जिन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल पा रहा था हर जगह सिर्फ़ भ्रमित कर लूट खसोट किया जा रहा था ! कुछ लोग तो जिम चलाने कि नाम पर सप्लीमेंट्स के बॉक्स से उनके रैपर उतार कर नक़ली घटिया सप्लीमेंट्स महंगे रेट पर बचों को देते दे जिस से उन्हें कोई फ़ायदा नहीं पहोचता था बल्कि नुक़सान होता था था उनका मनोबल टूट जाता था ! जब ये प्रथा सुहैल राणा बी ख़त्म की तो बहुत लोगो के द्वारा उनकी राह में काँटे भी बिछाये गए तरह तरह से लोगो को भ्रमित कर उनके ख़िलाफ़ करने की कोशिश की गई लेकिन सचाई की जीत होती है और आज सुहैल राणा को सहारनपुर ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में इस इंडस्ट्री कि लोग जानते है और उनके शिष्य लगभग हिंदुस्तान के हर स्टेट में खेल अपने अपने स्टेट का नाम रोशन कर आगे बढ़ रहे है ! सहारनपुर ज़िले की बॉडीबिल्डिंग संस्था एसोसिएशन ऑफ़ स्पोर्ट्स फिजिक के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह ने सभी लोगो को बधाई दी तथा ज़िले के खिलाड़ियो ने तीनो को ये अवार्ड मिलने पर बधाई देकर आगे भी देश विदेश में भारत का नाम रोशन करने की कामना की ! सभी ने इस बात पर हर्ष जताया की ये सम्मान अवार्ड आज हमारे जिले में आया और हमारे ही ज़िले के खिलाड़ी के साथ हमारे गुरु को मिला है जिसके वो हकदार भी है !

व्हाट्सऐप चैनल हमारे सपने को जॉइन करें Click Now

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top