ब्यूरो रिपोर्ट - शमीम अहमद
कुख्यात अपराधी सादर खान की सहारनपुर कोर्ट में हुई पेशी, भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पेशी के बाद वापस जयपुर जेल ले गयी पुलिस, बताया जाता है सादर खान मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर भी रह चुका है।
जयपुर से सहारनपुर कोर्ट में पेशी पर पहुचा गैंगस्टर सादर खान, पुलिस के द्वारा कोर्ट को छावनी में किया गया तब्दील, कुख्यात बदमाश सादर खान को बुलेट प्रूफ जैकेट में पुलिस फोर्स के साथ लाया गया।
सहारनपुर में कुख्यात अपराधी सादर खान को जे एम द्वितीय कोर्ट में लूट एवं एडीजे कोर्ट में हत्या के प्रयास के दो मुकदमो में पेशी पर लाया गया। सादर खान की कोर्ट में हाजिरी के चलते पूरे कचहरी परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। बताया जाता है कि कुख्यात बदमाश सादर खान ने 2013 में थाना मिर्जापुर क्षेत्र में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया था जिसकी पेशी पर आज राजस्थान के जयपुर जेल से सादर को पेशी पर सहारनपुर लाया गया। वही एक अन्य 307 के मामले में भी सादर खान को सहारनपुर कोर्ट में पेश किया गया। कुख्यात बदमाश सादर खान के अधिवक्ता अंकित सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2013 के एक लूट के मुकदमे में सादर को जयपुर जेल से पेशी पर लाया गया था। उन्होंने बताया कि आगे सादर खान की पेशी वीसी के माध्यम जयपुर जेल से ही कराई जाएगी। अधिवक्ता अंकित सैनी ने बताया कि कुछ और मुकदमे भी सादर पर सहारनपुर कोर्ट में विचाराधीन हैं जिनमे भी कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बताया जाता है कि सादर खान मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर रह चुका है।